आगरा, 7 अगस्त। ज़िला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार ग़ाज़ियाबाद रीजनल (ग्रेटर नोएडा) के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में 8 से 10 अगस्त तक आयोजित होने वाली एएसआई एससी अंडर-14,17 एवं 19 वर्ष (बालक एवं बालिका वर्ग) ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु आगरा ताइक्वान्डो के राष्ट्रीय निर्णायक करन वर्मा को निर्णायक नियुक्त किया गया है। करन वर्मा 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक,अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंकज शर्मा के शिष्य हैं।