आगरा, 18 मार्च। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा की सुचनानुसार बरेली जिले के स्पर्श रिज़ोर्टस,पीलीभीत रोड, के ऑडिटोरियम हॉल में 18 एवं 19 मार्च 2023 को खेली जा रही 36वीं उ0प्र0 राज्य ऑफिसियल सब-जूनियर एवं कैडेट बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु आगरा ताइक्वान्डो के राष्ट्रीय निर्णायक करन वर्मा व मनोज कुमार पाल को उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ द्वारा नियुक्त किया गया हैं।
जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के सचिव पंकज शर्मा,सी0ई0ओ0 श्रीमती संगीता शर्मा व समस्त ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने करन व मनोज को अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी हैं।