
विकास भवन से शहीद स्मारक तक गूंजी देशभक्ति की गूंज
आगरा। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम के सहयोग से एक भव्य ई-बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विकास भवन परिसर से हुआ, जिसे जिलाधिकारी अरविंद लक्ष्मण बंगारू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देशभक्ति के नारों और तिरंगे के साथ सजी ई-बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सूर सदन होती हुई शहीद स्मारक पर पहुंच कर संपन्न हो गई। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडरों और नगर निगम के अधिकारियों और विधायक जी एस धर्मेश ने भी भाग लिया।
शहीद स्मारक पर पहुंचकर जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार और सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने शहीद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने काकोरी कांड के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन आज की पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है। कार्यक्रम के दौरान पूरे मार्ग में लोगों ने रैली का स्वागत किया और शहीदों के जयकारे लगाए।
