जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का समापन

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 12 मार्च। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार पं०दीनदयाल जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिक एथलेटिक्स एवं बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन  एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा में किया गया। जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  धर्मेन्द्र नरायन, उपायुक्त आबकारी विभाग का  सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा ने पुष्प देकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर आशीष वचन दिये तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम, क्रीडाधिकारी बलिया,  अश्वनी कुमार त्यागी, उपक्रीडाधिकारी अयोध्या, सामेश दुबे, जितेन्द्र शर्मा,  हरवीर धाकरे,  धर्मेन्द्र कुमार बाक्सिंग प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता के परिणामः 37 कि.ग्रा. भार वर्ग में तरुण तोमर प्रथम , आदित्य धाकरे द्वितीय, रोहित कुमार व कुलदीप तृतीय रहे।  40 कि.ग्रा. भार वर्ग में आलोक कुमार प्रथम, सूर्यम रावत द्वितीय, अनिकेत कर्दम और पुनीत तीसरे स्थान पर रहे। 43 किग्रा में करन वर्मा पहले, लोकेश रावत दूसरे, अनुल, पंकज तीसरे स्थान पर रहे। 46 किग्रा में लक्ष्य परिहार पहले, अभिषेक पाराशर दूसरे और प्रिंस , सौरभ तोमर तीसरे स्थान पर रहे। 49 किग्रा में दिव्यांश पचौरी पहले, देवांश यादव दूसरे, शुभम लवानियां, हरेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 52 किग्रा में अंकुशपरिहार पहले, राज दूसरे, गौरव सिंह व कार्तिक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 54 किग्रा में मोहित पहले, कार्तिक शर्मा दूसरे और निशांत चौहान, करन धनगर तीसरे स्थान पर रहे। 57 किग्रा में शाहिल खान पहले, अभिषेक कुमार दूसरे और सचिन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 63 किग्रा में सूर्यांश प्रताप पहले, जय प्रकाश दूसरे और यशकटारा  तीसरे स्थान पर रहे। 70 किग्रा में प्रिंस पहले, अगस्त्या गुप्ता दूसरे और वैभव तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायकों में विपिन शाक्य, आदित्य कुमार , विजय प्रकाश, शिवम वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, रोहित यादव, आशीष कुमार , दीपक यादव रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *