आगरा, 24 अगस्त। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद आगरा में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में हाकी के महान जादूगर मेजर दादा ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस को “खेलमासोत्सव के रूप में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा द्वारा दिनांक 31 जुलाई, 2025 से 29 अगस्त, 2025 तक मनाया जा रहा है। आज जनपदीय जूनियर बालक जूडो प्रतियोगिता एवं जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। जूडो खेल के मुख्य अतिथि डा०अशोक रैना, अध्यक्ष जिला रायफल एसोसिएसन द्वारा विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया । कुश्ती खेल के मुख्य अतिथि राहुल चौधरी महामंत्री ब्रजप्रांत तथा विशिष्ट अतिथि नितेश शर्मा द्वारा विजेता /उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा रूप कृष्ण बघेल, अंश० मानदेय जूडो प्रशिक्षक द्वारा वैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन कर आशीष वचन दिये गये तत्पश्चात कुश्ती एवं जूडो खेल के विजेता /उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर टी.डी.भास्कर, सचिव जिला जूडो संघ आगरा, नेत्रपाल सिंह, सचिव जिला कुश्ती संघ आगरा, एम.डी. खान, नरेश पाराशर श्री कृष्णा चाहर , पुष्पेन्द्र सिंह कुश्ती प्रशिक्षक, रवि चाहर आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जूडो बालक वर्ग में 10 स्कूलों से कुल 90 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा कुश्ती खेल में 80 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को मध्यान्ह में जलपान (समोसा, केला, फूटी) वितरित किया गया।
जूडो में जलज, शिवा, गौरव-आदर्श 45 किग्रा वर्ग में जीते। 50 में लक्की यादव, शिवम चौधरी, दुष्यंत -मोहित बने विजेता। 55 किग्रा में आजाद, गौतम, युवराज बघेल-आयुष शर्मा जीते। 60 किग्रा में फैजान, मो. फजल, शिवम-अजय जीते। 66 में तरुण दिवाकर, जगदीशशर्मा, कार्तिक वर्मा, कौशल जीते। 73 में जतिन पाल, हर्षित शर्मा, मयंक-सचिन जीते।
कुश्ती में नैतिक , नवीन, पुष्पेंद्र-हेमंत 57 किग्रा में जीते।, 61 में विलियम जट्टा, अंकुश, साहिल-देवेंद्र बघेल जीते। 65 में जतिन, मोहित, देव-प्रवीन जीते। 70 किग्रा में शिवा दुबे, अंकित, विनीत तोमू-रवि वर्मा जीते।74 किग्रा में सिद्धार्थ, कृष्ण कुमार, पूरन-समीर जीते। 79 किग्रा में रुद्र चाहर, कृष्ण कुमार, हरेंद्र-पंकज जीते।