आगरा, 20 अगस्त। सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री अरविंद मिश्रा और स्वर्गीय डॉक्टर प्रदीप मिश्रा मेमोरियल हॉकी अंडर-19 बालक प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैचों के अतिथि के रूप में विनोद बंसल (डायरेक्टर जॉन मिल्टन स्कूल) संजय गौतम (सचिव आगरा हॉकी) मनोज शर्मा और संदीप यादव मौजूद रहे ।आयोजन सचिव शकील खान ने बताया दूसरे दिन का प्रथम मैच ग्रास रूट और गाजियाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें ग्रास रूस की टीम ने 9-2 से विजय प्राप्त की ।दूसरा मैच कोटा और जॉन मिल्टन आगरा के मध्य खेला गया जिसमें जॉन मिल्टन ने 4-2 से विजय प्राप्त की ।तीसरा मैच भीलवाड़ा हॉकी अकादमी और राधा वल्लभ आगरा के मध्य खेला गया, जिसमें राधा वल्लभ ने 3-1 से विजय प्राप्त की ।आयोजन संयोजक मोहम्मद खलील ने बताया चौथा मैच सोनीपत साईं और ग्वालियर के मध्य खेला गया। जिसमें सोनीपत साईं ने 4-2 से विजय प्राप्त की ।पांचवा मैच ग्रासरूट और राधा बल्लभ आगरा के मध्य खेला गया जिसमें राधा वल्लभ आगरा ने 3-1 से विजय प्राप्त की ।छठवा मैच जॉन मिल्टन आगरा और सोनीपत साईं के बीच खेला गया जिसमें सोनीपत साईं ने 5-2 से विजय प्राप्त की। आयोजन अध्यक्ष ऋषि अवस्थी ने बताया कल सेमीफाइनल के मैच सुबह 7:00 बजे से खेले जाएंगे । फाइनल मैच शाम 4:00 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में गणमान्य व्यक्ति सौरभ विठ्ठल ,शाहिद अंसारी ,अमिताभ गौतम ,राजीव सोई, धर्मेंद्र बघेल, आमिर उल्लाह ,मनोज कुशवाह, मनोज भारद्वाज, के पी सिंह ,पूर्व हॉकी कोच शाहरुख मलिक ,विकास शर्मा ,मोहित सिंह आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका मैं सुनील चौधरी ,जावेद अल्ताफ जावेद ,हरमेश सिंह राजस्थान, प्रदीप कुमार ,राहुल कुशवाह, मोहम्मद सखावत मौजूद रहे ।