जेएमडी ताईक्वांडो अकादमी ने पहला स्थान पाया

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष व निदेशक जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल विनोद बंसल की सूचना अनुसार इंदिरापुरम स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चल रही दो दिवसीय 11वीं क्योरुगी व चतुर्थ पूमसे जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन किया गया । आज प्रतियोगिता के समापन पर संघ के सचिव देवेंद्र सिंह ने अपने भाषण में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ही किसी भी प्राणी को शारीरिक क्षमता का बोध होता है । प्रतियोगिता में निम्न टीमों ने स्थान प्राप्त किया – जे. एम. डी ताइक्वांडो अकादमी ने प्रथम, ईगल्स ताइक्वांडो अकैडमी ने द्वितीय, पाराशर ताइक्वांडो अकैडमी ने तृतीय स्थान पर रहे । प्रतियोगिता के समापन दिवस पर आज बालक एवं बालिकाओं की सभी वर्गों में नॉन फ्रेशर वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपना पसीना बहाते हुए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदको पर अपना – अपना हक जमाया

पदक प्राप्त  करने वाले खिलाड़ी

प्रशांत, प्रखर सिंह, वंश सोनी, आलोक वर्मा, क्षितिज कुमार दीक्षित, चिराग सिंह, भव्य कुमार, प्रशांत कुमार, विनीत कुमार, नितिन राठौड़, गौरव सिकरवार, उज्जवल प्रताप सिंह, जसकरण सिंह पुरी, आशीष शर्मा, अनूप प्रकाश, अंशुल कुमार, वीर वर्मा, चिराग वर्मा, नैतिक मौर्य, मोहम्मद अज़ान हुसैन, कार्तिक भदोरिया, नमन भार्गव, वंश चौधरी, लोकेन्द्र कुमार, आदित्य बघेल, अनंत अग्रवाल, प्रशांत यादव, अतुल, आयरिश चौधरी, सार्थक गुप्ता, शिविन प्रताप सिंह, गगन चौधरी, अर्चित कुशवाह, यश, हर्षित चौधरी, शुभांक, जसविंदर, शिवम कुमार, वर्मा और समृद्ध सिंह भाकुनी रहे ।
वहीं बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रही – कृति शर्मा, प्राची, श्रुति सोनी, यशस्वी तिवारी, छवि चाहर, श्रद्धा भदौरिया, आरुणि गुप्ता, जाह्न्वी, चित्रा, अनुश्री बर्मन, मानवी, माही, मोनिका यादव, राधिका, अंशिका भदौरिया, कनिका अग्रवाल, दिव्यांका, शगुन सिंह, कीर्ति गुप्ता, नव्या सिंह, अंकिता सिंह, प्राची, अन्वेषा सिंह, वाणी सैनी, राधिका बघेल, प्रील, तृप्ति कुमारी, पीहू वर्मा, प्रतीक्षा, राघव, पूर्ति भदौरिया, शिवानी तेहरिया, भूमि डोगरा और काव्या त्यागी ।

निर्णायक मंडल में चंद्रशेखर, नरेश बघेल, मनोज सिंह, संदीप कुमार, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, सनी कुमार, शिवानी, दुर्गेश, अंजू कुमारी, सौम्य रंजन बेहरा, दीपक यादव व शिवम, अरुण ने अपनी महत्वपूर्ण निर्णय की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की । इस मौके पर प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के खेल प्रभारी लक्ष्मन सिंह समेत डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *