आगरा, 23 दिसंबर। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार शास्त्रीपुरम रोड पर स्थित नारायण ई टेक्नो स्कूल में चल रही दो दिवसीय 11वीं क्योरुगी व चतुर्थ पूमसे अंतर विद्यालय जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता नॉन फ्रेसर वर्ग में जे ऐम डी ताइक्वांडो अकेडमी और ऑल सेंट स्कूल खंदारी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल टीम चैंपियनशिप पर अपना क़ब्ज़ा जमाया । वहीं नॉन प्रेसर में पारासर ताइक्वांडो एकेडमी ने दूसरा स्थान तथा ईगल ताइक्वांडो एकेडमी ने तीसरा स्थान पर रहा प्रेशर वर्ग में सेंट मार्क स्कूल ने दूसरा स्थान तथा नारायणा स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया सभी पदक विजेता टीम और खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल और नारायना ग्रुप के ए जी एम कृष्णा चौधरी ने सभी ट्रॉफ़ी विजेता टीम और सभी खिलाड़ियों को उनके कोच और मैनेजर को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
