आगरा, 19 जनवरी। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति आगरा कोष से जिलाधिकारी के आदेशानुसार 18 से 20 जनवरी, 2024 तक अण्डर 14 वर्षीय बालक / बालिका वर्ग में 10 खेलों में (वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल, फुटबाल, हाकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबाल) जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा पर किया जा रहा है। आज हाकी, खो-खो, फुटबाल खेल की बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अभय कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया गया। इस अवसर पर एस.एस. चौहान, सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी, संजय गौतम, सचिव जिला हाकी संघ आगरा, श्रीमती मीनाक्षी पीपली, सुश्री कल्पना चौधरी, मो०खलील, श्रीमती सुमन, हेमन्त भारद्वाज, अनुज कपूर, योगेश वर्मा, हरदीप सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, मनीष दिवाकार आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन- रीनेश मित्तल द्वारा किया गया। अण्डर 14 वर्षीय बालक हाकी मैच में रेनवो केंटोनमेंट स्कूल ने सेंट केके स्कूल को पराजित किया। बालिका हाकी में एम केजे पब्लिक स्कूल ने सेंट केके कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल को हराया।अंडर 14 बालक वर्ग में जेजेएस ने केवी नंबर तीन को पराजित किया। विजेता टीम में अक्षांत, मननदीप सिंह, ध्रुव कुमार, हर्श शर्मा, वेदांत बघेल, अभ्युदय प्रताप, अंश राणा, देव विश्नोई, युवराज सिंह, हर्षित कुमार, श्रीकृष्णा, कुशल सिंह, अयान खान, अक्षयप्रताप सिंह, राजीव कुमार, आदित्य, टीम मैनेजर शिवम हैं। बालिका फुटबाल मे जेजेएस पब्लिक स्कूल ने खालसा इंटर कालेज को पराजित किया। विजेता टीम में दीक्षा, किरन, वाणी, बुलबुल, प्रतिका, पायल, अंशी, मानवी, प्रियंका, मेघांशी, सृष्टि, तनवी, प्राची, मेगना, इलमा, मेहनाज , टीम मैनेजर श्रुति हैं। खो-खो बालक एवं बालिका दोनों में कुंआखेड़ा अकादमी ने यूके स्पोर्ट्स को हराया। विजेता टीम में शिवानी, सोनाक्षी, संजनी, रुचि, शिया, सानिया, रितु, प्राची, सुमिति, अनामिका, नम्रता, लक्ष्मी, प्राची यादव टीम मैनेजर। निर्णायक दिनेश कुमार, गजेंद्र दिवाकर, पंकज सक्सैना, वंदना दीक्षित, धर्मेश सिंह, मनीष दिवाकर रहे।