सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे दर्शन को, भजन कीर्तन की बही सरिता
रविवार को होगा बहराणा ज्योति का विसर्जन और मातृशक्ति का सम्मान
आगरा। पिछले 40 दिनों से चल रहे सिंधी समाज का चालिहा पर्व 24 अगस्त रविवार को संपन्न होगा। इससे पूर्व शनिवार को श्री झूलेलाल मंदिर बल्केश्वर पर पूज्य सिंधी पंचायत बल्केश्वर और सिंधु सेवा संगम की तरफ से भव्य फूल बंगला और 56 भोग का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्त जनों ने मंदिर पहुंचकर वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना की और सर्व कल्याण की कामना की। भक्ति में जीत गए। भजनों की भाव सरिता में सभी भक्त आनंद के गोते लगाते रहे।
रविवार को चालिहा पर्व के समापन पर पूज्य सिंधी पंचायत बल्केश्वर और सिंधु सेवा संगम के द्वारा कई कार्यक्रम बहराणा ज्योति झूलेलाल मन्दिर बल्केश्वर से शुरू होकर पूरे क्षेत्र में घूमेगी और फिर इसका विसर्जन बलकेश्वर यमुना घाट पर किया जाएगा। शाम को सिंधी धर्मशाला बल्केश्वर में एक विशाल भंडारा भी होगा।
गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को सिंधु भवन कमला नगर में टीजड़ी पर्व पर सिंधु सेवा संगम महानगर के तत्वावधान में मेहंदी नाइट का बेहद आयोजन किया गया था। इस सफल आयोजन के लिए पूज्य सिंधी पंचायत बल्केश्वर द्वारा सिंधु सेवा संगम के पदाधिकारियों और महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
शनिवार को मंदिर पर हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजू खेमानी, सूर्य प्रकाश, खेम चंद तेजानी, मेघराज दियालानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, विकास जेठवानी, कमल छाबड़िया, कुनाल जेठवानी,रोहित आयलानी, मेघराज शर्मा, इंद्र तुलसानी, सतराम दास रमेश खोरेजा, मोहन लाल गोस्वामी,राम चंद हसानी, शंकर जगवानी, कपिल पंजवानी, हरेश पंजवानी आशीष खत्री, संजय लालवाणी, रवि चावला, शंकर लाल, किशन चंद, नरेश निरकारी आदि मौजूद रहे।