झूलेलाल महिला मित्र मंडली , ताजगंज ने चंद्र दर्शन पर किया डांडिया सिंधी डांस का आयोजन

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 19 जुलाई। देश भर में सिंधी समाज द्वारा अपने ईष्ट देव झूलेलाल जी का चालिहा महाउत्सव मनाया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत आज ताजगंज स्तिथ झूलेलाल मंदिर पर इष्टदेव भगवान झुलेलाल की आराधना कर डांडिया का आयोजन किया गया। साथ ही मासिक चंद्रदर्शन व चालिहा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने सिंधी भजनों पर डांडिया रास किया । डांडिया रास के पश्चात झूलेलाल जी की विशाल आरती ततपश्चात भोग प्रसाद व भंडारे का वितरण किया गया।
इस मौके पर सिंधी समाज से  दादी पकानी, लीलावती मोडवानी,चाँदनी भोजवानी,लक्ष्मी ज्ञानचंदानी,केसर आसवानी,सपना मोडवानी,पूजा मोटवानी,महिमा नाज़वानी,काव्या तुलसानी, दिव्या मोटवानी,दिशा नज़वानी मौजूद रहीं। व्यवस्था में रहे ललित नाज़वानी व अशोक मोटवानी।साथ ही मित्रमण्डल ताजगंज से  घनश्यामदास देवनानी, चंद्र प्रकाश सोनी,श्याम भोजवानी, मेघराज दयालानी,हरीश चंद्र मोटवानी,शंकरलाल आसवानी,हरिकिशन आडवाणी,राजा जेठवानी,विजय मोटवानी ,प्रदीप दीवान,राजू दासवानी,हर्ष दासवानी किशोर बुधरानी,रोहित आयलानी, व मित्रमण्डल मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *