आगरा, 16 फरवरी। आज दिनांक 16.02.2025 को लगभग 12:50 बजे ट्रेन संख्या 11078 झेलम एक्सप्रेस के ऑन बोर्ड टीटीई वी पी मीना मुख्यालय ग्वालियर ने वाणिज्य कंट्रोल को बताया कि कोच नंबर S-5/41 पर एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 07 वर्ष से 08 वर्ष के बीच है जो कि घर से नाराज होकर भागा हुआ है अपना नाम सत्यम बता रहा है और करोलबाग नई दिल्ली का रहने वाला बता रहा है अपने पिताजी का मोबाइल नंबर बताया है जिस पर टीटीई द्वारा बात की गई थी उसके उपरांत रेल सुरक्षा बल कंट्रोल,राजकीय रेलवे पुलिस कंट्रोल एवं उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य मथुरा को मथुरा जंक्शन स्टेशन पर अटैंड करवाने हेतु बोला गया। उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य मथुरा द्वारा बताया गया कि बच्चे को ट्रेन से उतारकर अग्रिम कार्यवाही हेतु बच्चे को जीआरपी मथुरा को सुपुर्द कर दिया गया है l