आगरा, 10 अगस्त। खेल निदेशालय, उ0प्र0 एवं उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ के सयुंक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में प्रदेशीय सब-जूनियर बालक वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को पहला मैच बस्ती बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें किसी भी मण्डल द्वारा गोल न करने के कारण ड्रा रहा।
दूसरा मैच झांसी बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें झांसी मण्डल 1-0 से विजयी रहा। झांसी मण्डल से अमन ने 1 गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया। तीसरा मैच बरेली मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या मण्डल 4-0 से विजयी रहा। विजेता टीम की ओर से अनुभव ने 3 गोल तथा सलमान ने 1 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। चौथा मैच प्रयागराज बनाम आजमगढ के मध्य खेला गया ,जिसमें दोनो मण्डल की ओर से कोई गोल न करने के कारण मैच ड्रा रहा। पांचवा मैच अलीगढ़ मण्डल बनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती मण्डल 1-0 से विजयी रहा। छठा मैच देवीपाटन बनाम सहारनपुर के मध्य खेल गया जिसमें देवीपाटन मण्डल 1-0 से विजयी रहा। सातवां मैच वाराणसी मण्डल बनाम चित्रकूट मण्डल के मध्य होना था किन्तु चित्रकूट मण्डल के न आने के कारण वाराणसी
मण्डल को वाकओवर घोषित किया गया ।
कल होने वाले रोमाचंक मैचों में गोरखपुर बनाम लखनऊ 7.30 स्पोर्टस कालेज लखनऊ बनाम आजमगढ़ 7,30 बिध्यांचल बनाम बस्ती 9बजे ,वाराणसी बनाम मुरादाबाद 9बजे, प्रयागराज बनाम बरेली 10.15बजे ,झांसी बनाम मेरठ 10.15बजे, सहारनपुर बनाम अलीगढ़ 3बजे, आगरा बनाम कानपुर 4.30बजे अयोध्या बनाम आजमगढ़ 4.30बजे होने हैं । उपस्थित लोगों में सुनील चन्द्र जोशी , क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आगरा , बिल्लू चौहान , अरविन्द यादव,खेल अधिकारी आजमगढ़ ,राघवेन्द्र सिंह चौहान, योगेश वर्मा , प्रतियोगिता के आब्जवर अजीत सिंह रहे। इनके अलावा चयनकर्ता– विल्लू चौहान, नासिर कमाल,विनोद कन्नौजिया, नौसाद अहमद । निर्णायकों की भूमिका में- रजा उल्ला अंसारी, मनोज तिवारी, मनोहर सिंह, मो0 इमरान, अजय यादव, अय्युव शाह, राहिल अनवर, परमजीत सिंह, विकास भारती, मो0 फरहान, महेश चन्द्र, इमरान, मो०फरमान अहमद रहे ।