नगर निगम की भूमि पर कब्जे का प्रयास, गरजा जेसीबी

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा, 27 जुलाई । बाबरपुर स्थित नगर निगम की भूमि पर कुछ लोग अवैध रुप से कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से नगर निगम की टीम ने ध्वस्त करा दिया।
बाबरपुर में नगर निगम की करीब ढाई सौ एकड़ भूमि पड़ी हुई है। इस पर तमाम लोग लंबे समय से कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम अपनी भूमि की हदबंदी कराने के लिए पिछले दिनों तहसील प्रशासन के साथ मिलकर इस भूमि का सर्वे भी करा चुका है। नगर आयुक्त को क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी दी थी कि इस भूमि पर वहीं के रहने वाले शेर सिंह और भावसिंह जैसे प्रभावशाली लोग भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद तत्काल उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम,राजस्व निरीक्षक वैभव यादव और जेडएसओ संजीव यादव के साथ प्रवर्तन टीम को लेकर पहुंचे। मौके पर प्लाट काट कर पांच स्थानों पर बाउंडीवाल बना ली थी। इसके अलावा एक स्थान पर समतल करके भूमि को घेरने का प्रयास हो रहा था। नगर निगम की टीम को देखकर अवैध रुप से कब्जा करने वाले लोग मौके पर आ गये। उन्होंने भूमि परअपना मालिकाना हक होने की बात कही लेकिन नगर निगम अधिकारियों को को रिकार्ड उपलब्ध नहीं करा सके। प्लॉट काट कर बनाई दीवारों को निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त करा दिया है। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि खाली पडी जमीन की हदबंदी करा कर निगम उसे अपने कब्जे में लेगा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद और जेडएसओ राजीव बालियान भी मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन दल ने बाद में कैलाश मोड़ परिक्रमा मार्ग से धेल धकेल वालों को हटवाकर परिक्रमा मार्ग को साफ करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *