आगरा, 21 मई। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रयागराज के दिशा-निर्देश के अनुपालन में आगरा मण्डल में सेवानिवृत / कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति,पेंशन ,समापन भुगतान ,स्थापना एव वेतन सम्बन्धी आदि की शिकायत के निस्तारण हेतु जन अदालत का आयोजन मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल,अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा ) श्री प्रनव कुमार एव वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन के मार्ग – निर्देशन में आगरा मण्डल के प्रमुख स्टेशन एव ड्राइवर एव गार्ड लोको लॉबी आगरा आदि पर किया जा रहा हैं l
आज ड्राइवर एव गार्ड लोको लॉबी आगरा में जन अदालत का आयोजन किया गया , जिसमे कर्मचरियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनकी स्थापना एव वेतन ,एचआरएमएस,उम्मीद कार्ड ,रेलवे आवास आदि से सम्बन्धित परिवाद / शिकायत को सुना गया तथा उनका निस्तारण किया जा रहा हैं , साथ ही कर्मचारियो को हित निधि लाभ तथा रेलवे नियमो के प्रति जागरूक भी किया गया l जन अदालत कैम्प में सीताराम प्रजापति मुख्य हित निरीक्षक , विशाल सिंह चौहान मुख्य हित निरीक्षक ,मुकेश कुमार मुख्य हित निरीक्षक भानु लिपिक (आई टी सेल )एव अन्य शाखा कर्मचारियो द्वारा सहयोग किया गया हैं l
