जयदेव सिंह इंटर कालेज के बालक बने माध्यमिक कबड्डी के विजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 25 अक्टूबर।  श्री जयदेव सिंह मेमोरियल इन्टर कॉलेज सौनिंगा बहा, कागारौल आगरा के क्रीड़ा स्थल पर कबड्डी  बालक वर्ग की खेली गई । जिसमें मेजबान जयदेव सिंह कालेज विजेता बना।  प्रतियोगिता का उद्घाटन रामेश्वर सिंह एवं हरपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में अंडर-19 की 14  व अंडर 19 की 9 कुल 23 टीमों ने  हिस्सा लिया। अंडर-14 वर्ष का पहला सेमीफाइनल में आर.सी.एस मिढ़ाकुर ने गाँधी स्मारक जैंगारा को 10-6 से हराया। दूसरा सेमी फाइनल जयदेव सिंह मैमो. इंटर कालेज ने के एस इंटर कालेज को 15-10 से हराया।

अंडर-19 वर्ग सेमीफाइनल में दानकुंवरि ने भदावर विद्या मंदिर को 12-10 से दूसरे सेमीफाइनल में रतन समाज ने जीएस पब्लिक स्कूल को 18-3 से हराया। फाइनल में रतन समाज इंटर कालेज पनवारी ने दानकुंवरि इंटर कालेज आंवलखेड़ा को 28-15 से हराया। निर्णायक एन के बिंदु, केपी सिंह, ललित पाराशर, सौरभ सिंह, गोविंद सिंहव रवि प्रकाश रहे। पुरस्कार वितरण जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, रवि प्रकाश, वीपी सिंह, सोनवीर प्रथम एवं द्वितीय,भगत सिंह, दिनेश चंद, नरेंद्र सिंह, यशपाल, रवींद्र कुमार, अशोक कुमारशर्मा, नरेश चाहर ने किया। इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, जय सिंह चाहर, बिजेंद्र सिंह सोलंकी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन सह प्रबंधक नरेश उर्फ रिंकू ने किया।

बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को एकलव्य स्टेडियम मेः 67 वीं जनपदीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता  अंडर-14 व 19 वर्ग में होगी। प्रतियोगिता स्टेडियम में प्रातः नौ बजे से होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *