लखनऊ, 09 जनवरी। जिले के पहले पुलिस आयुक्त डा प्रीतिंदर सिंह का तबादला कर दिया गया है। गोरखपुर के आईजी जे रविंद्र गौड़ आगरा के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। डा. सिंह को डीजीपी कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।
माना जा रहा है कि करोड़ों रुपये की जमीन कब्जाने और पुलिस द्वारा पीड़ित को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने के चर्चित मामले में यह कार्रवाई हुई। इस मामले में पीड़िता ने डीजीपी से शिकायत की थी। डीजीपी ने गोपनीय जांच भी कराई थी। शासन ने कुल छह वरिष्ठ अफसरों के तबादले किए हैं। इन दोनों के अलावा चंद्र प्रकाश आईजी इंटेलिजेंस लखनऊ, प्रेम कुमार गौतम आईजी रेंज प्रयागराज, सुरेश कुलकर्णी डीआईजी रेंज गोरखपुर, शिवहरि मीणा अपर पुलिस आयुक्त नोएडा बनाए गए हैं।