आगरा-01.02.2025/ प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानसिंह भारती ने जनपद आगरा में संचालित समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सम्बन्धित अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि NCVT MIS पोर्टल पर Profile Grievance के निस्तारण हेतु दर्ज की गई GRIEVENCE की प्रति एवं अन्य समस्त वांछित मूल अभिलेखों सहित स्वयं दिनांक 03.02.2025 सायं 05.00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्केश्वर, आगरा में उपस्थित होकर GRIEVANCE से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर लें, अन्यथा की दशा में प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) भारत सरकार द्वारा निर्गत SOP अनुसार आपकी GRIEVANCE Reject कर दी जायेगी, जिस हेतु सम्बन्धित प्रशिक्षार्थी/संस्थान स्वयं जिम्मेदार होगें।