अन्यथा की स्थिति में जिला पंचायतराज अधिकारी का होगा सम्पूर्ण उत्तरदायित्व
आगरा.31.07.2024/ जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा निर्देश दिए गये हैं कि सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति राजस्व ग्रामों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु की गयी है। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये थे कि प्रत्येक सफाई कर्मचारी की तैनाती राजस्व ग्राम में ही सुनिश्चित की जाय, यदि वे किसी अन्य स्थान पर नियोजित होंगे तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जिला पंचायतराज अधिकारी का होगा। साथ ही यह भी अवगत कराया है कि प्रधान/जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक दिवस सफाई कर्मचारी की तैनाती के राजस्व ग्राम में कार्य न करने पर शिकायत की जा रही है तथा कतिपय सफाई कर्मचारियों द्वारा तैनाती के राजस्व ग्राम पर सफाई का कार्य न करते हुये अन्य स्थानों पर कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के संक्रामण रोग फैलने की सम्भावना है।
जिलाधिकारी महोदय ने समस्त अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है कि आप अपने कार्यालय/घरों में कार्यरत सफाई कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुये जिला पंचायतराज अधिकारी, आगरा को लिखित रूप से अवगत करायें। अन्यथा की दशा में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।