आगरा, 16 जून। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि मानसून के मौसम में जल भराव रोकने के लिए नालों की सफाई होना जरूरी है। नाले नालियों के ऊपर जिन लोगों ने पक्के निर्माण किए हुए हैं जनहित में उन्हें स्वयं हटा लें। अन्यथा नगर निगम इस प्रकार के अतिक्रमण को स्वयं हटवा देगा। अवैध निर्माण को हटाने में जो खर्चा होगा वह भी अतिक्रमण करने वाले से वसूल किया जाएगा।
नगर आयुक्त का कहना है कि जनता को जल भराव की समस्या से उत्पन्न होने वाली स्थिति से बचाने के लिए पूरे शहर भर में नाली नालियों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है। नालो से निकलने वाला कचरा व सिल्ट प्रतिदिन नगर निगम के दर्जनों वाहनों द्वारा उठाकर खात्ताघरों को पहुंचाया जा रहा है जिससे जनता को कोई परेशानी ना हो। इसके बावजूद कुछ स्थानों पर अतिक्रमण होने की वजह से नालों की सफाई में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों द्वारा घरों के आगे बनाए गए पक्के रैंप भी अभियान में बाधा बन रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आगे पक्के रैंप बनाने के बजाय लोहे का जाल डालें जि ससे समय समय पर नालों की सफाई हो सके। उन्होंने बताया कि अभियान चलाए जाने के विषय में जनता को नगर निगम द्वारा पूर्व में सूचित किया जा रहा है। कुछ लोग सूचना प्रसारित होने के बाद स्वयं ही नाले नालियों पर से अतिक्रमण हटा भी रहे हैं लेकिन जो लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं उनके अवैध निर्माण नगर निगम द्वारा हटाए जा रहे हैं। नगर निगम जनहित में इस प्रकार के कदम उठा रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।