आगरा, 6 मार्च। रोहता गौशाला में काफी अनियमित्ताएं हैं। सोमवार रात 9 बजे के लगभग ब्लॉक प्रमुख बरौली अहीर उत्तम सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि वहां भारी गड़बड़ चल रही है । मांग की कि इसको सुधारा जाए। वे इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी नवनीत चहल और यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराएँगे। जाट समाज के नेता नागेंद सिंह फौजी ने कहा, यूपी सरकार ने गायों को बचाने के लिए अपना खजाना खोल दिया परंतु व्यवस्थाएं सही नहीं हैं।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा, सूत्रों से पता लगा है इस गौशाला के लिए सरकार ने 40 लाख रुपये दिये जो केवल तार की बाउंड्रीवालऔर जेसीबी से चारो तरफ पांच फुट गहरा गड्ढा खोदने में खर्च कर दिये हैं।उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार गायों को खाने के लिए हरा चारा नहीं दिया जा रहा है। न चोकर न गुड दिया जरहा है। उनके साथ मौके पर संजय शर्मा, दुर्ग सिंह , नागेंद्र सिंह, धर्मेद सिंह आदि थे।