आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति की ओर से पांचवां विशाल अंतर्र्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल मेला (सिंधी मेला) का आयोजन 20 और 21 अप्रैल को कोठी मीना बाजार में किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन रविवार को श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ. शंकरनाथ योगी करेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने दी।