कोठी मीना बाजार (सीता धाम) में विधिवत भूमि पूजन किया गया
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के द्वारा आगामी 20 और 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले पांचवें अंतरराष्ट्रीय झूलेलाल सांस्कृतिक मेले के लिए कोठी मीना बाजार (सीता धाम) में विधिवत भूमि पूजन किया गया। पूरी मांगलिक प्रक्रिया पंडित भूपेंद्र शर्मा जी निर्देशन में संपन्न हुई।
इस दो दिवसीय भव्य मेले में न सिर्फ परंपरागत धूम धड़ाका होगा बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी दिखेगी। गीत संगीत से रात झिलमिलाएगी। मेले को भव्य रूप देने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक किए हैं। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि 20 अप्रैल को दिल्ली से रॉक स्टार ईना लखमानी, सिंगर संजय बत्रा और संत कंवर राम के स्वरूप का किरदार निभाने वाले किशोर कुमार अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं 21 अप्रैल को रॉक स्टार नील अपनी आवाज़ और अंदाज़ से युवाओं में जोश डालेंगे। मैदान में संत दरबार, भगवान झूलेलाल की विशेष मनमोहक झांकी, महाकाल का दरबार, अन्य कई मनमोहक झांकियां, झूले, खानपान की स्टाल, ऊंट की सवारी आदि मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बिंदु होगी।
भूमि पूजन के दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला सयोजक हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी, सूर्य प्रकाश, भगवान दास आवतानी,योगी जहाज नाथ, परमानंद आतवानी, श्याम भोजवानी, मेघराज दियालानी, नंद लाल आयलानी, श्याम लाल रंगनानी, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, जितेंद्र त्रिलोकानी,जे पी धर्मानी,किशोर बुधरानी,गिरधारी लाल भगतियानी, दौलत खुबनानी, अमृत माखीजा,नरेंद्र पुरष्णनी, अशोक पारवानी,भजन लाल प्रधान, ,भोजराज लालवानी, महेश सोनी, सोनू मदनानी,प्रदीप कुमार, हरीश तहलियानी नरेश लख्वानी,सुंदर चेतवानी, खेम चंद तेजानी,कमल जुमानी, कँहिया सोनी, भजन लाल माखीजा,उमेश पेरवानी, अशोक कोडवानी,मनोहर लाल हंस,लालचंद मोटवानी, लक्ष्मण भावनानी, महेश सोनी,आदि लोग मौजूद रहे।