आगरा, 15 जनवरी। अंबेडकर विश्व विद्यालय के खेलकूद निदेशक डा. अखिलेश चन्द्र सक्सैना की सूचना अनुसार अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आर०बी०एस० कॉलेज, आगरा में 17 जनवरी से होने जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालयसे सम्बद्ध महाविद्यालय प्रतिभाग करेगें। इच्छुक महाविद्यालय अपनी प्रविष्टियां 16.01.2024 प्रातः 11:00 बजे तक आयोजन सचिव, डा० धनंजय सिंह, आर०बी०एस० कॉलेज, आगरा को भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विश्वविद्यालय के क्रिकेट प्रशिक्षक डा० ख्वाजा निशात हुसैन मो0न0- 9897228276 से सम्पर्क करें।