आहरण वितरण अधिकारियों को एनएसडीएल का दिया गया गहन प्रशिक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज: वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में, कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु केन्द्रीय अभिलेखपाल अभिकरण सीआरए द्वारा जनपद कासगंज के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों के लिये एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एनएसडीएल से सम्बंधित समस्त बिन्दुओं पर एवं इसके क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु विस्तार से जानकारी दी गई।
महाराष्ट्र से आये प्रशिक्षक अकीक देसाई ने नई राष्ट्रीय पेंशन योजना एनएसडीएल के सम्बंध में बिन्दुबार महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में यदि कहीं भी कोई जिज्ञासा हो अथवा कोई बात समझ में नहीं आ रही है तो यू ट्यूब पर एनपीएस पाठशाला उपलब्ध है। इसके साथ ही विभाग द्वारा आपका फोन आपका एनपीएस नाम से एनपीएस मोबाइल एप लांच किया गया है। इसका भरपूर लाभ उठायें।
श्री देसाई ने बताया कि अपने एनपीएस खाते में नामिनी का नाम अनिवार्य रूप से अपडेट करा लें। समस्त आहरण वितरण अधिकारी लॉगिन करना न भूलें। लॉगिन जरूर करें। किसका कितना पैसा जमा हुआ है और कितना बढ़ा है पूरी जानकारी मिल जायेगी। सेवानिवृति पर यदि 5 लाख से अधिक धनराशि खाते में जमा है तो 60 प्रतिशत निकाल सकते हैं शेष 40 प्रतिशत पेंशन के लिये रख सकते हैं। यदि 5 लाख से कम है तो पूरा पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन पेंशन नहीं मिल सकेगी। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुरेश चन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एके सागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं वन, लोक निर्माण विभाग, सेवायोजन सहित जिले के समस्त विभागों के आहरण वितरण अधिकारी तथा जिला कोषागार अधिष्ठान प्रभारी अमित कुमार सविता, लेखाकार प्रदीप साहू, लेखाकार सर्वेश मिश्रा सहित कोषागार के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
————–
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 15 अक्टूबर तक करें आवेदन।
कासगंज: सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत आच्छादित पारम्परिक कारीगरों एवं दस्तकारों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर टूलकिट वितरित किया जाना है।
उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने बताया कि पारम्परिक कारीगरांे के आजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है, जिसके लिये विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत बढई, दर्जी, लोहार एवं हलवाई ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमं़ित्रत किये गये हैं। इच्छुक व्यक्ति जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, 15 अक्टूबर 2022 तक कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
————–
किसानों के लिये आलू का फाउण्डेशन बीज उपलब्ध।

कासगंज: जनपद कासगंज के किसानों को आलू की फसल तैयार करने के लिये उद्यान विभाग द्वारा किसानों को नकद भुगतान पर आलू का फाउण्डेशन बीज उपलब्ध कराया जायेगा पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किसानों को आलू का बीज दिया जायेगा बीज पाने वाले किसानों से आवेदन लिये जा रहे है जिसे किसानों को 3475 रूपये प्रति कुुंतल के हिसाब से दिया जायेगा। आलू बीज के लिये जो किसान पहले आवेदन करेगे, उन्हे पहले आलू बीज उपलब्ध कराया जायेगा। अतः आलू बीज प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, सोरों रोड, कासगंज में कमरा नं0 59 में अथवा दूरभाष नं0 9411242812 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
———–
विकास खण्डों पर लगेगें कृषि निवेश मेले
कासगंजः खरीफ अभियान 2022-23 को सफल बनाने के लिए कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़िकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों व जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन निम्न किया जाएगा। इस अवसर पर योजना के अनुसार विभाग एवं निजि सहभागिता से उर्वरक,बीज एवं कृषि रक्षा सामग्री व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी साथ ही कृषि,उद्यान,पशुपालन, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत एग्रों आदि विभागों के अधिकारियों,बैंकर्स एन0जी0ओ0 एवं कृषि विज्ञान केंन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेंगे, जिनके द्वारा अपने अपनें विभागों से सम्बन्धित जानकारी कृषकों के मध्य दी जायेगी, यथा सम्भव योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ भी प्रदान किये जायेगें।उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया है कि 14 अक्टूबर को किसान कल्यान केन्द्र सोरों पर, 15 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर अमांपुर पर, 18 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर कासगंज पर, 19 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर सहावर पर, 20 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर गंजडुंडवारा पर, 21 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर सिढपुरा पर तथा 22 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर पटियाली में कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जायेगा।
—————-
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में प्रगति हेतु लगाये गए कार्मिक
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत कम प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए अति शीघ्र प्रगति करने के सख्त आदेश दिये गये थे जिस पर श्रम कार्यालय द्वारा अपने कार्मिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सी0एस0सी0 केन्द्र पर जाकार श्रम योगी मानधन योजना का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ उक्त योजना में मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त जानकारी देते हुये श्रम प्रर्वतन अधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया है किं 13 अक्टूबर को विकास खण्ड गंजडुडवारा/सहावर/पटियाली, 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक विकास खण्ड सोरा व मोहनपुरां, 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक अमांपुर/ सिढ़पुरा ब्लॉक तथा दिनांक 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नगर पंचायत बिलराम व ब्लॉक कासगंज में श्रम विभाग के कार्मिको द्वारा श्रम योगी मानधन योजना में कार्य कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *