परिवहन आयुक्त उ. प्र. एवं नोडल अधिकारी जनपद आगरा बृजेश नारायण सिंह ने विकास कार्यों की परियोजनाओं का मौके पर किया भौतिक सत्यापन तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक
आगरा. 25.05.2025/ आज बृजेश नारायण सिंह,आई.ए.एस., परिवहन आयुक्त उ. प्र. एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी द्वारा जनपद आगरा में विकास कार्यों की परियोजनाओं की प्रगति तथा परिवहन विभाग की राजस्व व प्रवर्तन कार्यों की विभागीय समीक्षा बैठक की।
बैठक में परिवहन विभाग की समीक्षा की गई, परिवहन आयुक्त महोदय ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और सुगम यातायात चल सके इस हेतु जनपद में एक इंटीग्रेटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर (आईडीटीआर ) स्थापित किया जाना है उन्होंने उक्त हेतु जिलाधिकारी से जल्द भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही। बैठक में जनपद आगरा की आबादी के सापेक्ष स्थापित एक्रेडिटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर(एडीटीसी) की जानकारी तलब की जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा की लगभग 44 लाख आबादी के सापेक्ष 04 एडीटीसी सेंटर खोले जाने हैं जिनमें 03 की कार्यवाही पूर्ण है, परिवहन आयुक्त ने जल्द एक और एडीटीसी की स्थापना किए जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में परिवहन आयुक्त महोदय ने परिवहन विभाग द्वारा जब्त व सीज वाहनों हेतु डंपिंग यार्ड हेतु भूमि उपलब्ध कराने, अधोमानक स्कूल बसों के फिटनेस, परमिट तथा 15 वर्ष से अधिक पुरानी स्कूल बसों को हटाने का जिला प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग के समन्वय से प्रभावी अभियान चलाने, सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों का पालन न करने बालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने, दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चिह्नित ब्लैक स्पॉट समाप्त करने, ओवर लोडेड वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, ई-रिक्शा हेतु पुलिस प्रशासन के समन्वय से रूट तय करने के निर्देश दिए।
परिवहन आयुक्त महोदय ने जनपद में बड़े स्तर पर निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध चिंता प्रगट की तथा प्रभावी अभियान चलाने सभी डीलर्स द्वारा वाहनों की आरसी जारी कराने में की जा रही लेट लतीफी पर उन्होंने 07 दिनों में उक्त कार्यवाही संपादित कराने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में जनपद में सभी शासकीय तथा अर्धशासकीय कार्यालयों में हैलमेट तथा शीट बैल्ट के प्रयोग के साथ साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने को निर्देशित किया।
उक्त से पूर्व परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें उन्होंने जनपद में स्थित गौशालाओं की आय बढ़ाने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि गाय के गोबर से बायोगैस, अगरबत्ती, गोबर पेंट, खाद तथा अन्य उत्पाद विकसित कर बिक्रय किया जाए तथा बिक्रय से जो आय हो उसे गौशालाओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने हेतु प्रयोग किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल की समीक्षा करते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण में तेजी लायें साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रनवे के निर्माण हेतु आवश्यक एनओसी प्राप्त करते हुए जल्द से जल्द कार्य आरम्भ किया जाए, जिससे एयरपोर्ट टर्मिनल का लाभ आमजन को जल्द से जल्द प्राप्त हो सके। जनपद प्रभारी अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि एसटीपी का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए, जिससे आमजन को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर व्यक्ति के घर पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए तथा सुविधा के सापेक्ष शुल्क प्राप्त करने हेतु एक मैकेनिजम विकसित किया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी उपयोगकर्ताओं द्वारा शुल्क पूर्ति की जा रही है साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित तालाबों व पोखरों की सफाई कराने के भी निर्देश दिए जिससे उस क्षेत्र के भूगर्भ जल स्तर में बढोत्तरी हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी , नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, मयंक ज्योति, डीटीसी जोन, आगरा, अरूण कुमार, आरटीओ (प्रशा०), अनिल कुमार सिंह आरटीओ (प्रवर्तन), नानक चन्द, एआरटीओ (प्रशा०), ललित कुमार व आलोक कुमार एआरटीओ (प्रवर्तन) आगरा सहित मंडल के एआरटीओ व अन्य अधिकारीगण उपस्थिति रहें।