मंत्री जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ नियंत्रण,परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ०प्र० स्वतंत्र देव सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में की मंडलीय समीक्षा बैठक
आगरा.22.05.2024/ आज स्वतंत्र देव सिंह जी मा. मंत्री जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ नियंत्रण,परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ०प्र० की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में अधिशासी अभियन्ता, लोअर खण्ड आगरा नहर, आगरा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद आगरा में 03 नग नहर प्रणालियों कमशः ऊपरी गंगा नहर प्रणाली, आगरा नहर प्रणाली एवं चम्बल बाल नहर प्रणाली द्वारा कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जाती हैं। जनपद आगरा में कुल 689 कि०मी० लम्बाई की नहरों के द्वारा सिंचित कृषि योग्य क्षेत्र 1.80 लाख हेक्टेयर है, जिसमें खरीफ में 64374 हेक्टेयर एवं रबी में 59698 हेक्टेयर प्रस्तावित सिंचित क्षेत्र हैं। जनपद में 45 बंधी है जिनमें 19 पूर्ण तथा 16 पर कार्य चल रहा है, मा.मंत्री जी ने भोजपुर बंधी की जानकारी ली, उन्होंने बरसात से पूर्व सभी बंधी पूर्ण कर वाटर लेबल में आए सुधार पर एक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए, मा.मंत्री जी ने जनपद में चेक डैम की स्थिति के बारे में पूछने पर बताया गया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा 04 चेक डैम निर्मित किए गए हैं।
बैठक में जनपद में ऊपरी गंग नहर प्रणाली से मिलने वाले जल के बारे में बताया गया कि एत्मादपुर में 16 किमी की नहर प्रणाली है टिहरी बांध से कम आपूर्ति होने से जरूरत का पानी नहीं मिल रहा है,मा० मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद आगरा की विभिन्न नदियों पर जल संचयन हेतु चेक डैम बनाकर भू-गर्भ जल स्तर में सुधार किया जाए। निर्देशित किया गया कि नदियों के जल का पूर्ण उपभोग करने के लिए एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नये विकल्पों पर अध्ययन किया जाए, अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद आगरा विगत वर्षों में भोजपुर बंधी का निर्माण होने से भूगर्भ जल स्तर में काफी सुधार हुआ है. जिसकी माननीय मंत्री जी द्वारा सराहना की गयी।मा० मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद आगरा के डार्क जोन भूगर्भ जल का दोहन कम से कम किया जाये तथा सभी सरकारी भवनों,शिक्षण संस्थानों आदि में रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य कराया जाए, सभी तालाबों को जल से भरे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
मा. मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल स्रोतों का पुनर्भरण, वर्षा जल का संचयन करने हेतु कार्य योजना तैयार करें, नहरों तथा सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण तथा अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत उथले नलकूप निर्माण योजना के अंतर्गत कल 43 सौ नलकूपों की स्थापना का मंडल में लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 5484 नलकूपों की स्थापना वर्तमान तिथि तक की जा चुकी है। जिसमें 4़63 डीजल पंप का उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत मध्य गहरे नलकूप में मंडल का लक्ष्य 303 नलकूपों की स्थापना का है, जिसके सापेक्ष 306 नलकूपों की स्थापना वर्तमान तिथि तक की जा चुकी है तथा 174 नलकूपों का उलझीकरण भी कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत गहरी नलकूपों के निर्माण में मंडल का लक्ष्य 71 नलकूप स्थापना है जिसके सापेक्ष 73 नलकूपों की स्थापना कर दी गई है तथा 26 नलकूपों में उर्जीकरण का कार्य भी पूर्ण कर दिया गया है।
बैठक में वर्षा जल संरक्षण समीक्षा में बताया गया कि मंडल में कल 66 रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 66 रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना कराई जा चुकी है। इसके अलावा मंडल में 12 चेक डैम स्थापना की लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 27 चेक डैम के लिए कार्य योजना स्वीकृत कर ली गई है तथा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
भूगर्भ जल विभाग द्वारा बताया गया कि आगरा मंडल के कल 43 विकास करो में से 16 विकासखंड तिरोहित की श्रेणी में है जबकि चार विकासखंड क्रिटिकल तथा 10 विकासखंड सेमी क्रिटिकल की श्रेणी में है इसके अलावा कल 13 विकासखंड सुरक्षित की श्रेणी में है।
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना में अब तक की प्रगति के बारे में बताया गया कि जनपद आगरा में कल एक लाख 3244 ग्रेनल संयोजन किए गए हैं, इसी प्रकार मथुरा में 97305 मैनपुरी में 234191 फिरोजाबाद में 78297 गृह जल संयोजन किए गए हैं। बैठक में अप प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई कर आगरा द्वारा मंडल में कल 99 परियोजनाएं संचालित है जिसमें 18 परियोजना पूर्ण हो चुकी हैं 60 परियोजनाएं प्रगति पर हैं तथा 10 परियोजनाओं में निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं उक्त परियोजनाओं हेतु 03 अरब 12 करोड़ 9 लाख 76 हजार धनराशि स्वीकृत की गई है जिसके सापेक्ष 01 अरब 50 करोड़ 8 लाख 97 हजार की धनराशि अब मुक्ति की जा चुकी है। ठक में विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, अधिशासी अभियंता आगरा धर्मेंद्र सिंह फोगाट, एनके ओझा सहित मंडल के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।