*माह अप्रैल से अब तक जिन आशाओं ने संस्थागत प्रसव नहीं कराया है उन्हें नोटिस देकर सेवा समाप्त करने का निर्देश*

Press Release उत्तर प्रदेश

*जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी  की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी तथा ग्रामीण)की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न।*

*बैठक में आगरा ईस्ट के 50 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का किया गया वितरण*

*पात्र आयुष्मान लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश*

आगरा.07.01.2026.आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत सेंट्रल टीवी यूनिट आगरा ईस्ट के 50 टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया,यह पोषण पोटली समाजसेवी और निश्चय मित्र समाना कैटर्स आगरा के सौजन्य से वितरित की गई पोषण पोटली में चना, दाल,सोयाबीन,दलिया मूंगफली,सत्तू,प्रोटीन पाउडर आदि सामान उपलब्ध कराया जाता है जो टीवी मरीजों को दवा के सेवन के साथ-साथ खाने से शरीर की रोग की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है,।
विगत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर 191 आशाओं को नोटिस दी गई थी जिन्होंने अप्रैल से अब तक कोई संस्थागत प्रसव नहीं कराए थे जिन आशाओं के नोटिस के जवाब संतोषजनक नहीं थे या अब तक जिन्होंने कोई संस्थागत प्रसव नहीं कराया है उन्हें ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर हटाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने दिया,टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने निर्देशित किया कि जिन ब्लॉक और अर्बन यूनिट में टीकाकरण की प्रगति धीमी है वहाँ के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाये।
बैठक में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई जिसमें आगरा अर्बन क्षेत्र में आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनने की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी जताई तथा शहरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई,जिसमें बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कराए गए संस्थागत प्रसव का 90 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है ,जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि शेष सभी का भुगतान यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मातृ मृत्यु की समीक्षा में बताया गया कि माह दिसंबर में 02 मृत्यु दर्ज की गई है, जिलाधिकारी ने संबंधित कारणों की केस स्टडी व जांच करने तथा नियमित टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को निर्देशित किया। गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग, हाई रिस्क प्रेगनेंसी आइडेंटिफिकेशन ,पीएमएसएमए रिपोर्ट की समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी ने सभी गर्भवती महिलाओं को कवर करने के संबंधित को निर्देश दिए।
बैठक में समस्त सीएचसी पीएचसी अस्पताल परिसर में साफ सफाई, चिकित्सा उपकरण, डॉक्यूमेंटेशन, रजिस्टर को ठीक रखने को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता,डॉ.अमित रावत,डॉ. प्रमोद कुमार,उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, डॉ.उपेंद्र, डॉक्टर ऋषि गोपाल, कुलदीप भारद्वाज जिला कार्यक्रम प्रबंधक एचएम तथा सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,यूनिसेफ़, डब्लूएचओ, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *