आगरा। रामलीला मैदान में शुरू होने वाले रामलीला महोत्सव को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम की टीम ने रामलीला मैदान के पास नाले के किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। महोत्सव समिति की ओर से आयोजन स्थल के आसपास से अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई थी, जिसके बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची।
जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों ने स्वयं ही वहां से हटने का आश्वासन दिया। इस पर नगर निगम प्रशासन ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए साफ निर्देश दिए हैं कि तय समय सीमा में झुग्गी-झोपड़ी हटा लें, अन्यथा निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि रामलीला महोत्सव के दौरान प्रतिदिन हजारों लोग आयोजन स्थल पर पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। निगम प्रशासन ने साफ किया है कि महोत्सव स्थल और उसके आसपास किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
