— नगर आयुक्त ने किया वी0आई0पी0 रुट का निरीक्षण
—- सबंधित अधिकारियों को दिये आवयश्क दिशा निर्देश
आगरा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के आगमन को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम कर्मियों को उनके आगमन रुट पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये हैं। यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के उपराष्ट्रपति का 23 अप्रैल को आगमन प्रस्तावित है। नगर आयुक्त ने इसी के मद्देनजर खेरिया हवाई अड्डे से लेकर शिल्पग्राम ताजमहल तक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
नगर आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वी0वी0आई0पी0 के आगमन रुट पर पर पेड़ों की कंटाई-छंटाई के साथ क्षतिग्रस्त डिवायडरों की मरम्मत और पेंट का कार्य दो दिन के भीतर कर लिया जाए। संबंधित अधिकारी इस बात सुनिश्चित करें कि कहीं पर कूड़ा और गंदगी नजर न आये। लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए। रुट पर स्थित डस्टविन साफ सुथरी रहें। उनके अंदर कूड़ा न रहे। पूरे रुट की साफ सफाई जेड0एस0ओ0 और एस0एफ0आई0 अपनी उपस्थिति में कराएं। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ मुख्य अभियंता लाइट अजय राम,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा संजीव वर्मा,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव,प्रवर्तन प्रभारी डा0 अजय सिंह, निर्माण अभियंताओं के अलावा क्षेत्रीय जेड0एस0ओ0 महेंद्र सिंह, एस0एफ0आई0 योगेन्द्र कुशवाह आदि भी उपस्थित रहे