—— महापौर और नगर आयुक्त ने बल्केश्वर मंदिर क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग का किया संयुक्त निरीक्षण
——- घाटों पर स्टीमर और पुलिस बल तैनाती के लिए लिखा जाएगा पत्र
आगरा। सावन के दूसरे सोमवार को नगर में लगने वाली परिक्रमा और बल्केश्वर महादेव मंदिर पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। रविवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बल्केश्वर मंदिर क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को मेला से 24 घंटे पहले चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
महापौर ने साफ तौर पर कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क, सफाई, मार्ग प्रकाश और जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए। जहां भी नाले-नालियों की सफाई की आवश्यकता है, वहां तुरंत सफाई कार्य कराया जाए ताकि जलभराव जैसी समस्या न उत्पन्न हो।
—–यमुना घाटों पर स्टीमर और पुलिस बल तैनाती के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र—-
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त द्वारा यमुना घाटों पर स्टीमर और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा जाएगा। सावन के दौरान घाटों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
—-श्मशान घाट के पास डलावघर हटेगा, वाटिका मार्ग पर पैचवर्क—–
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गोयल की मांग पर नगर आयुक्त ने बल्केश्वर श्मशान घाट के सामने स्थित डलावघर को हटाने के निर्देश क्षेत्रीय एसएफआई को दिए। इसके साथ ही, परिक्रमा मार्ग पर स्थित वाल्मीकि वाटिका को जोड़ने वाले मार्ग पर भी शीघ्र पैच वर्क कराने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।
—-निगरानी और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान—-
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यों की नियमित निगरानी सक्षम अधिकारी करते रहें । कार्य की गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, जेड एस ओ महेंद्र सिंह, एसएफआई रचना गुप्ता, संजीव यादव और रोहित सिंह भी मौजूद रहे।
नगर निगम अधिकारियों ने इस दौरान क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन दिया कि बल्केश्वर मंदिर का मेला स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालु आस्था के साथ-साथ सुविधा का भी अनुभव कर सकें।