मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
आगरा 04.02.2025/ आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्राचार्य डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक एवं निपुण टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया । बैठक में सर्वप्रथम अलाभित समूह एवं दुर्बल आय के बच्चों का आर०टी०ई ०के अन्तर्गत विद्यालयों में नामांकन कराये जाने की समीक्षा की गयी। जिसमें जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत नामांकन कराये जाने हेतु विकास खण्ड स्तर से सी०डी० पी० ओ० व आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सहयोग प्राप्त करते हुए अत्यधिक आवेदन कराकर नामांकन हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए किये गये। विद्यालयों में सी० एस० आर० मद से कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। जिसमें विद्यालयों में कराये गये कार्यों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए । विद्यालयों में एस० आर ०जी० एवं ए० आर०पी० सहयोगात्मक विजिट ०२ घंटे या उससे अधिक किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।