आगरा, 27 मार्च। आज अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऐतिहासिक इमारत ताजमहल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। ऐतिहासिक इमारत ताजमहल व दशहरा घाट का निरीक्षण के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न प्वाइंटों को चेक करके सुरक्षा योजना वर्तमान में प्रचलित सुरक्षा योजना के अध्यवधिक किए जाने हेतु तथा कन्ट्रोल रूम सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस सिस्टम तथा इंटीग्रेटेड पी0ए0 सिस्टम व बेहतर कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश श्री विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में ऐतिहासिक इमारत ताजमहल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में ऐतिहासिक इमारत ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें पर्यटकों की सुरक्षा/अपराध नियंत्रण एवं यलोजोन ड्यूटी की गुणवत्ता हेतु यलोजोन में स्थिति सीसीटीवी कैमरों एव बूम बैरियर व बोलार्ड को सही कराते हुये उनके संचालन हेतु पुलिस बल को हस्तगत कर उ0प्र0 सरकार से धन आवंटित के लिये शासन को पत्राचार करने के निर्देश दिये।
ताजमहल यलोजोन परिसर में ताजमहल की सुरक्षा में ड्यूटीरत पुलिस/पीएसी बल को पानी पीने के लिए जगह जगह पर आर0ओ0 पानी प्लांट की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही ताजमहल यलोजोन परिसर में ताजमहल की सुरक्षा में ड्यूटीरत (ताज खेमा, पेमा मोड, आर0के0 स्टूडियो, नीम तिराहा, वासुदेव मोड, मेहताब बाग, शाँहजहाँ गेट, टी प्वाइन्ट) पर पुलिस/पीएसी बल के लिए शौचालय की व्यवस्था को ठीक करने के लिए निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने ताजमहल सुरक्षा हेतु ड्रोन एवं एण्टी ड्रोन के सम्बन्ध में कोई सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ द्वारा स्पष्ट आदेश न होने के पर ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने ऐतिहासिक स्थल ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, टीटीजैड, जनपदीय न्यायालय, सुरक्षा मुख्यालय, मण्डलायुक्त आगरा, जिलाधिकारी आगरा, भारतीय सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली, पर्यटन विभाग नई दिल्ली, इन्टेलीजेन्स विभाग, सीआईएसएफ व अन्य विभागो से समय समय पर जारी गाइड लाइन उपलब्ध होने पर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होने ताजमहल के अंदर आने वाले पर्यटकों के ऊपर बंदरों हमले से बचाव हेतु नगर निगम व वन विभाग के बन्दरों को पकडने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसीपी ताज सुरक्षा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।