ताजमहल के आसपास गंदगी , कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 10 फरवरी। ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के आसपास गंदगी पाये जाने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाये जाने के आदेश सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को दिये हैं। इस क्षेत्र में जे एस एनवायरो के पास सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी है। नगरायुक्त ने आज सोमवार को अधिकारियों के साथ ताजगंज क्षेत्र में स्वच्छ मोहल्लों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।
नगर आयुक्त ने अपना निरीक्षण यमुना किनारा आरती स्थल से प्रारंभ किया। यहां पर प्रस्तावित घाट निर्माण और सेल्फी प्वाइंट, वॉल पेंटिंग कराने के निर्देष देते हुए सफाई की व्यवस्थाओं को परखा। यहीं पर स्थित वेस्ट टू वंडर से बनी लड्डू गोपाल की आकृति के चारों ओर रेलिंग लगाये जाने के निर्देश दिये। कैंट रोड स्थित सम्मान का बगीचा में प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के दौरान फाउंटेन और दीवारों पर ब्रज थीम की पेटिंग कराने के निर्देश दिये। जी -20 चौराहे पर वेस्ट टू वंडर से बने राममंदिर को स्थापित करने के लिए उन्होंने अभियंताओं से मौके पर ही नापतौल कराई। ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के आसपास मिली गंदगी पर उन्होंने एसएनए को कार्यदायी संस्था के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर कभी भी भरत सरकार की टीम सर्वे के लिए आ सकती है। इसलिए सभी अलर्ट रहें।
निरीक्षण के दौरान जेडएसओ ताजगंज महेंद्र सिंह, एसएफआई आशुतोष वर्मा, एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह, अवर अभियंता अमित सोनार, सहायक अभियंता पवन कुमार, सहायक अभियंता लाइट अभिजीत यादव आदि भी उनके साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *