नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण मे आने वाली सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

केंद्रीय मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

आगरा, 17 नवंबर। राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार/  सांसद, आगरा/अध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति, प्रो. एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता मे आज आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक हुई। हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य पूरन चंद डावर,  रजत अस्‍थाना,  सुनील विकल,  संजय अरोड़ा,  गोपाल गुप्‍ता,  अंकित चौधरी, श्री कृष्‍ण गौतमके अतिरिक्त  नीरज कुमार श्रीवास्‍तव, निदेशक विमानपत्‍तन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्थानीय प्रशासन/पुलिस, इंडिगो एयरलाइन्स, वायुसेना और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बैठक मे भाग लिया। बैठक मे वर्तमान एयरपोर्ट की समस्या और यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट के पास बनने वाले विजिटर शेड की यथास्थिति पर चर्चा की गई और नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण मे आने वाली सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आगरावासियों की सुविधा के मद्देनजर आगरा से अन्य शहरों यथा सूरत, गोवा, देहरादून, गुवाहाटी आदि की उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स से प्रयास करने के लिए कहा गया एवं अन्‍य एयरलाइन्‍स को भी आगरा से उड़ान प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करने का सु्झाव दिया गया। समिति के अध्‍यक्ष ने एक निजी एयरलाइन्‍स कंपनी से भी इस संबंध में वार्ता की।

इंडिगो एयरलाइन्‍स द्वारा2000 प्रचालन प्रतिदिन के महत्‍वपूर्ण लक्ष्‍य को हासिल करने पर आगरा हवाई अड्डे के सिक्‍यूरिटी होल्‍ड एरिया में केक काटकर उत्‍सव मनाया गया. इस अवसर पर आगरा-जयपुर फ्लाइट सं0 7724 से जयपुर यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ केन्‍द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने केक काटा. इस अवसर पर नीरज कुमार श्रीवास्‍तव, निदेशक विमानपत्‍तन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण,भी उपस्थित थे> श्री देवराज पाण्‍डेय, एयरपोर्ट प्रबंधक, इंडिगो एयरलाइन्‍स ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *