आगरा, 21 जून 2024. आज शुक्रवार को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा फोर्ट में लाइट एंड साउंड शो के संबंध में पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगरा फोर्ट में लाईट एंड साउंड शो से संबंधित चल रहे कार्य प्रगति और अपग्रेडेशन की समीक्षा की गयी। संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन के साथ शो में चलने वाली क्रिएटिव फिल्म फाइनल हो चुकी है।
आगरा फोर्ट के अंदर लाईट एंड साउंड शो का परीक्षण किये जाने हेतु निर्धारित समय एवं कार्यक्रम स्थल के चारों ओर पोल लगाए जाने की अनुमति की समस्या रखी गयी। चर्चा उपरांत एएसआई अधिकारी को निर्देश दिये कि परीक्षण हेतु नियमानुसार तत्काल रूप से शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक का समय निर्धारित किया जाए। इससे अतिरिक्त समय की मांग एवं पोल लगाए जाने की अनुमति के संबंध में एएसआई के मुख्यालय के पत्राचार कर आवश्यक सहमति व अनुमति ले ली जाए। मण्डलायुक्त ने 31 जुलाई तक कार्य पूर्ण कर जल्द लाईट एंड साउंड शो शुरू करने के निर्देश दिये।
वहीं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीप्ति वत्स जी द्वारा आगरा में आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों को ताजमहल या अन्य सरंक्षित स्मारक में घुमाने को लेकर गाइडों में होने वाली आपसी खींचातान की समस्या भी रखी गयी। निर्देश दिये कि इस संबंध में सभी श्रेणी के पंजीकृत गाइडों, संबंधित संगठन के साथ बैठक करें एवं इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु एक सिस्टम तैयार किया जाए।