नगर आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
आगरा। पांच अगस्त को संभावित वीआईपी आगमन और लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने नगर निगम के सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में किसी भी स्तर पर अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। चाहे वह सफाई व्यवस्था हो, जल निकासी हो, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो या फिर सड़कों की स्थिति हर मोर्चे पर पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए।
—–सभी विभाग करें समन्वय से काम—-
बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष एक-दूसरे से समन्वय बनाकर कार्य करें। किसी भी स्थान पर जलभराव, टूटी सड़कें, जाम सीवर या बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट जैसी शिकायतें नहीं आनी चाहिए। संबंधित अधिकारियों को क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाएं परखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
—-खुद करेंगे निरीक्षण, मिलेगी तो कोताही तो होगी कार्रवाई—-
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं को परखेंगे। अगर किसी स्थान पर लापरवाही या काम में ढिलाई पाई गई तो संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—-वीआईपी मूवमेंट से पहले हर एरिया रहे तैयार—-
पांच अगस्त को वीआईपी मूवमेंट संभावित है, ऐसे में फतेहाबाद रोड, वीआईपी मार्ग, प्रमुख चौराहे और सार्वजनिक स्थानों की विशेष साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे करने को कहा गया है।
—-बारिश में भी बनी रहे व्यवस्था—
बरसात के चलते जलभराव की समस्या न हो इसके लिए नालों और नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम अलर्ट मोड में रहे और किसी भी स्थिति में तत्काल मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।