वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे आगरा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया
आगरा, 7 दिसंबर। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व अनुभव जैन, वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल आगरा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल आगरा व मथुरा तथा मण्डल के सभी प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपराध गोष्ठी में आगरा मण्डल की भौगौलिक परिस्थिति, आपराधिक आंकड़ो एवं उपलब्धियों का गहन अवलोकन किया गया। मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल को सतर्कता पूर्वक कार्य करते हुए रेल एवं यात्री सम्पत्ति की सुरक्षा कर अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में समुचित दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। अपराध गोष्ठी में अवगत कराया गया कि रेलवे अपराधियों एवं आतंकवादियों का साफ्ट टारगेट है जहाॅ पर वर्तमान में रेलवे लाइन पर विभिन्न प्रकार से अवरोध उत्पन्न कर यात्रियों की जान माल व रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुॅचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके मद्देनजर सभी को सतर्क एवं जागरूक रहना होगा एवं यात्रियों को भी अपराध रोकथाम के प्रति सतर्क एवं जागरूक किया जाए। मण्डल में अवैध वैण्डिंग, टिकिट दलालों, गाड़ियों में अलार्म चैन पुलिंग करने वालों व महिला तथा विकलांग कोचों में अवैध रूप से यात्रा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ठोस रणनीति के तहत कार्यवाही करने एवं महिला यात्रियों व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया। गाड़ियों में यात्री सामान चोरी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध राजकीय रेलवे पुलिस व सिविल पुलिस से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त आगामी महाकुंभ-2025 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विशेष रूप से सतर्कता बरतने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।