ताजमहल की छत से हो रहे पानी के रिसाव को लेकर एएसआई को प्रिवेंटिव एक्शन लेने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग एवं हेरिटेज फंड समिति के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

आगरा. 18 सितंबर 2024. मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के विकास कार्यों एवं हेरिटेज फंड समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम आगरा हेरिटेज फंड समिति की विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। अवगत कराया गया कि ताजमहल और फतेहपुर सीकरी के लिए एक लाइफ सेविंग सुविधा युक्त तथा एक साधारण एंबुलेंस क्रय कर ली गई है और उनका संचालन भी शुरू हो चुका है। पर्यटन सूचनाओं पर आधारित बुकलेट एवं डिजिटल ब्रोशर्स बनवाए जाने के निर्देश दिए गए थे, एक वर्ष बीत जाने के बावजूद निविदा जारी न किए जाने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जल्द निविदा जारी कर बुकलेट/ब्रोशर बनवाने के निर्देश दिये। इस दौरान बारिश में ताजमहल की छत से हो रहे पानी के रिसाव को लेकर एएसआई अधिकारी को प्रिवेंटिव एक्शन लेने के निर्देश दिये।

तत्पश्चात बैठक के एजेंडा में आगरा किला में प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो के संबंध में चर्चा की गई। संबंधित एजेंसी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु आगरा फोर्ट के अंदर अतिरिक्त समय में काम करने हेतु अनुमति मांगी गई है। मंडलायुक्त  ने 22 सितंबर से हर हाल में लाइट एंड साउंड शो शुरू करने अन्यथा संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने की निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के अंतर्गत आगरा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। अवगत कराया गया कि आगरा मंडल में कुल 86 परियोजनाएं प्रगति पर हैं। आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जनपद में कार्यवाही संस्था यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएन, यूपीसीएलडीएफ, यूपीएसटीडीसी इत्यादि के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। पिछले 1 साल से चल रही परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।  निर्देश दिए गए कि जितने भी बड़ी परियोजनाएं हैं, उन सभी का मुख्य विकास अधिकारी संबंधित एजेंसी टीम के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें, जितनी भी परियोजनाएं धीमी और देरी से चल रही है उन सभी में संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किए जाएं, साथ ही कार्य प्रगति में तेजी लाने के प्रयास किये जाएं।

आगरा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि इनर रिंग रोड एंट्री गेट, रमांडा फ्लाईओवर के सौंदर्यीकरण एवं हिल्टन मॉडल रोड का कार्य इसी सितंबर माह के अंत तक पूर्ण किया जाए। आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में फ़साड लाइटिंग हेतु एएसआई विभाग को जल्द एनओसी दिलवाने के निर्देश दिये। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा छटीकरा मॉडल रोड, फ़साड लाइटिंग एवं विभिन्न मार्गों पर एलईडी प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जवाहर बाग मथुरा में विद्यमान पार्क में इसी माह में लाइट एंड साउंड शो की स्थापना का कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया। चंबल सेंचुरी द्वारा सुर सरोवर पक्षी विहार कीठम को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किए जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

इसके अलावा पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित नई परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। विभाग द्वारा धाकन मंदिर खेड़ी, राजा मंडी स्थित दरियानाथ मंदिर, आईआईटी बल्केश्वर, लादूखेड़ा स्थित बाबा भवन भारती समाधि भवन में सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का प्रस्ताव भेज दिया गया है। साथ ही यमुना किनारा स्थित ताज व्यू गार्डन, बलवंत सिंह छतरी (हाथी घाट के पास) और सरदार पटेल गार्डन कंपनी बाग के भी सुविक्षित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मंडलायुक्त ने उपरोक्त सभी प्रस्ताव को शासन में भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल , एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती एम अरुन्मौली , सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह , क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीप्ति वत्स , पुरातत्व विभाग से अधीक्षण अभियंता  राजकुमार पटेल  आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *