ईद के त्योहार पर निर्बाध जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 12 जून। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि बकरीद त्योहार पर नगर में निर्बाध जलापूर्ति की जाए। जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए टेंकरों से आपूर्ति आवष्यक हो वहां पर खराब समरसेबिल पंप आगामी तीन दिन में ठीक करा लिए जाएं। जरुरत होने पर टेंकरों के फेरे बढ़ा दिये जाएं। नगर आयुक्त आज नगर निगम कार्यकारिणी सभागार में ईद त्योहार की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह को निर्देशित किया कि पेयजल तथा लीकेज समस्या को ठीक कराना सुनिष्चित करें। सहायक नगर आयुक्त को क्षेत्र में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने और आवष्यकतानुसार डबल षिफट में कार्य कराने एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अजय सिंह को आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त जोनल अधिकारी संबंधित विभागों से समंवय स्थापित कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में शिरकत कर रहे पूर्व पार्षद मोहम्मद हसन ने लोहामंडी के जटपुरा और खटीकपाडा की मुस्लिम बस्तियों में गड्ढे होने पर पेैचवर्क कराने और उंचे नीचे मेनहाल के ढक्कन ठीक करने और त्योहार पर निर्बाध पेयजलापूर्ति व विशेष सफाई व्यवस्था की मांग की। बैठक में आये शब्बीर अब्बास ने वार्ड 13 एवं वार्ड 66 के आलमगंज,यमुनापार, कर्बला,न्यू आगरा,घटवासन, वार्ड में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने ईदगाह क्षेत्र में भी प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग रखी। राहुल नगर बोदला में पोखर तालाब की सफाई कराने की भी मांग उनके द्वारा की गयी। वार्ड 61 की पार्षद जरीना बेगम द्वारा ख्वासपुरा में सफाई पेयजल,प्रकाश और जलभराव की समस्या को ठीक कराने की मांग रखी गई। वार्ड 15 की सभासद श्रीमती किश्वर जहां ने ढोलीखार क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या को दूर करने और प्रकाष व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। वार्ड 82 के पार्षद सज्जन अली ने टेढी बगिया क्षेत्र में पानी और लाइट की समस्या को रखा। मोहम्मद असलम ने लच्छीपुरा में सड़क मरम्मत और जलभराव की दिक्कत से अवगत कराया। सकील अहमद ने कुएं वाली गली मंटोला में कूड़ा उठान और सोरों कटरा में सीवर समस्या से अवगत कराया। शहर काजी मोहम्मद हुसैन आलम ने कोठी मीना बाजार में पेड़ों की वाउंड्रीवाल की बेरीकेडिंग कराने की मांग की। मोहम्मद शमी आगई ने बकरीद के दूसरे और तीसरे दिन भी पेयजल और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। वार्ड सौ के पार्षद सुहेल कुरैशी ने आलमगंज, राहुल नगर,इस्लाम नगर, टेढीब्िरगया, रहमत नगर, शहीद नगर में सफाई और सीवर की समस्या से अवगत कराया। क्षेत्र में चार दिन निर्बाध पेयजलापूर्ति की मांग रखी।
बैठक में अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता, जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जोनल अधिकारी छत्ता विजय कुमार,जेडएसओ राजीव बालियान, सहायक अभियंता एस के ओझा, सहायक अभियंता प्रकाश विभाग अभिजीत यादव आदि भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *