मंत्री पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग/राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण के मण्डलीय तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
आगरा.18.11.2024- मंत्री पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग/राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर द्वारा पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण के मण्डलीय तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिला पंचायत राज विभाग की समीक्षा में 15वें तथा 5वें राज वित्त आयोग द्वारा अवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय में तेजी लाने के साथ साथ कार्यों को मानक व गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य ग्राम स्तर पर कराये जा रहे हैं, उनका क्रास वेरीफिकेशन एडीओ पंचायत तथा ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से कराया जाए। जनपद व मण्डल में चयनित ग्रामों को आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत संतृप्त करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सहायकों को कम्प्यूटर में दक्ष करने हेतु कम से कम 15 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गड्ढा मुक्ति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उनके अधीन आने वाली सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। जिसका सत्यापन व जांच भी कराई जा चुकी है। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षा में बताया गया कि विभाग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को पूर्व दशम, दशमोत्तर की छात्रवृत्ति दिलाये जाने हेतु आनलाइन प्रक्रिया संचालित है, जिसमें छात्रों द्वारा आनलाइन के माध्यम से आवेदन किये जा रहे हैं।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी/प्रभारी उप निदेशक, जिला पंचायत राज मनीष कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, आगरा/मथुरा नीलिमा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी फिरोजाबाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी फिरोजाबाद, अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।