मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने विकास खण्ड कार्यलय फतेहाबाद एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फतेहाबाद का निरीक्षण कर, दिये उचित निर्देश
आगरा.30/08/2024/आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा विकास खण्ड कार्यलय फतेहाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को कार्यालय के निरीक्षण में पाई गई कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर आईजीआरएस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत के निस्तारण से पूर्व शिकायतकर्ता से वार्ता कर फीड बैक जरूर लिया जाए और उसे रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय रेण्डमली कुछ शिकायतकर्ताओं से वार्ता की गई जोकि गांव में जल भराव एवं नाली सफाई से सम्बन्धित थी। वार्ता में शिकायतकर्ता शिकायत के समाधान से संतुष्ट दिखे। विकास खण्ड परिसर में बने आवासीय भवन जर्जर अवस्था पाये गये, जिसके सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त आवास निष्प्रोज्य घोषित किये जा चुके हैं तथा इनकी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु अनुमति अभी प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को उक्त के सम्बन्ध में रिमाइन्डर भेजने के निर्देश दिये गये।
उक्त के अतिरिक्त फतेहाबाद तहसील परिसर मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फतेहाबाद का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डन द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में कुल 100 छात्रायें पंजीकृत है। परन्तु मौके पर 88 छात्राओं की उपस्थिति रही। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराया कि कुछ छात्राएं रक्षाबंधन एवं कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार पर घर गई है, जो कि अभी विद्यालय में वापस नहीं आई हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई, जिसके सम्बन्ध में वार्डन ने अवगत कराया कि उक्त विद्यालय ग्राम पंचायत मीठपुरा मे आता है, उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिये गये कि वह एक सप्ताह मे उक्त समस्या का निराकरण कर परिपालन की सूचना से अवगत करायेंगे। साथ ही सफाई कर्मियों की एक टीम लगा कर पूरे परिसर के झाड़ झंकार को साफ करने के निर्देश दिए गये।