आगरा। संभव दिवस के दौरान जन सुनवाई करते समय नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने संबंधित अधिकारियों को जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का हल कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संभव दिवस के दौरान आज आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ये मुलाकात की। ज्यादातर समस्याएं गंदगी, अतिक्रमण, स्टीट लाइट और सीवर संबंधी थी। नगरायुक्त ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उमेश अग्रवाल,सुधा अग्रवाल,सुमन चाहर, आर के लवानियां आदि ने नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर उर्खरा रोड स्थित फूलकली स्कूल के पास चोक पड़ी सीवर को खुलवाने की मांग की तो वहीं नाला मंटोला निवासी इमरान ने नाले के पास टूटी पुलिया को ठीक कराये जाने की मांग की। सिद्धार्थ एंक्लेव मउ रोड के अर्पित बंसल ने क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम के अलावा महाप्रबंधक जलकल आदि भी उपस्थित रहे।
