आगरा, 19 नवंबर। नगर निगम कार्यकारिणी में आयोजित संभव दिवस में मंगलवार को चौदह लोगों ने नगर निगम अधिकारियों के समक्ष अपनी फरियाद रखते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की। अध्यक्षता कर रहे अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिये।
वाटर वर्क्स शिवपुरी बल्केश्वर रोड के रविकांत चावला ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि यहां स्थित महाविद्यालय के दक्षिणी गेट के पास कूुड़ा डालकर उसमें आग लगाई जा रही है। इससे आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अपर नगर आयुक्त ने तत्काल नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इस संबंध कार्रवाई कर समस्या के समाधान के निर्देश दिये। सिंधी कालोनी अशोक नगर निवासी रविन्द्र आजाद ने साफ सफाई के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की मांग की। शिकायत कर्ता का कहना था कि सफाई कर्मचारी के न होने से क्षेत्र में साफ सफाई की समस्या बनी हुई है। वार्ड 27 बाग मुजफ्फर खां ने ज्ञापन देकर शिकायत की की निगम कर्मचारियों सौन्दर्यीकरण के नाम पर खाानापूर्ति की है। इस पर अपर नगरआयुक्त ने अधिशासी अभियंता एसबीएम को विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किये। इसी वार्ड विनय जैन ने क्षेत्र में बंद पड़े शौचालय को चालू कराने की मांग की। विनय जैन ने ही सेंटजोंस कालेज चौराहा पर हाई मास्ट लाइट बंद होने की शिकायत की। सेक्टर सोलह आवास विकास कालोनी के एबी सिसौदिया ने प्रगति पार्क की खराब पड़ी हाई मास्ट लाइट को ठीक कराने की मांग की। गोकुल पुरा निवासी रविंद्र आजाद ने प्राचीन शिवमंदिर में प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की। दरेसी नंबर दो के आकाश ने पुरानी सीवर लाइन को साफ करने के बजाय नई सीवर लाइन डालने की मांग की। जयराम बाग दयालबाग की मालती देवी ने पानी का बिल माफ करने,सुभाष जैन अहीरपाड़ा राजामंडी गृहकर विसंगति के निस्तारण को अभिलेखों में दर्ज कराने और गिरधर कालोनी न्यू राधा नगर बल्केश्वर ने नगर निगम द्वारा प्रार्थी का चबूतरा तोड़े जाने की विभागीय जांच कराने की मांग रखी। नगला बझेरा अंबेडकर नगर सेवला ने विपक्षी द्वारा अवैध रुप से रास्ते पर कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण करने की शिकायत करते हुए अतिक्रमण को रास्ते से हटाये जाने की फरियाद की। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के अलावा उप नगर आयुक्त सरिता सिंह, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, एई सोमेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।