सभी नहरों के किनारे ग्रामपंचायत की लगी भूमि पर मनरेगा से तालाब खुदाई तथा वृक्षारोपण कराने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश
जिला पंचायत अध्यक्ष, डा. मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में, सिंचाई बंधु जनपद आगरा की मासिक बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न।
विद्युत विभाग से सक्षम अधिकारी मौजूद न रहने पर उपस्थित अधिकारी को लगाई फटकाऱ, नोटिस जारी करने के निर्देश, कृषि, वन विभाग के सक्षम अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जताई कड़ी नाराजगी
आगरा रजवाह टर्मिनल, श्यामो व गढ़सानी माइनर को आदर्श राजवाह बनाने हेतु बजट आवंटित, जल्द होगा कार्य शुरू
ताज बैराज/रबर डेम निर्माण हेतु सीडब्ल्यूसी/एनएमसीजी की सभी आपत्तियों का हुआ निस्तारण, जल्द मिलेगी एनओसी
आगरा.09.07.2024/ आज जिला पंचायत अध्यक्ष, डा. मंजू भदौरिया  की अध्यक्षता में सिंचाई बंधु जनपद आगरा की मासिक बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, विद्युत विभाग व वन विभाग तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हाथरस व फिरोजाबाद के अनुपस्थित रहने एवं बैठक में सम्बन्धित विभागों के सक्षम अधिकारी के उपस्थित न रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी को नोटिस जारी करने तथा आगामी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बताया कि सर्वाधिक जन शिकायत विद्युत विभाग की प्राप्त होती है, अपेक्षित अधिकारी अनुपस्थित होने पर समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा में बताया गया कि मलपुरा माइनर की पटरी पर बिल्कुल मध्य में विद्युत विभाग के लगे पोल से सफाई में आ रहे अवरोध पर तत्काल सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता विद्युत को पोल हटाये जाने के निर्देश दिए तथा उपस्थित अधिकारी से जनपद में विद्युत आपूर्ति हेतु बनाये गये रोस्टर को तलब किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की मंशानुसार 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा निर्देशित किया कि माह जुलाई से सभी विद्यालय खुल गये हैं, अतः विद्युत आपूर्ति रोस्टर में सुधार कर स्कूल टाइम में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें, जिससे की गर्मी में बच्चों का पठन-पाठन बाधित न हो।
बैठक में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, जी ने वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की, विगत बैठक में वन विभाग से जनपद में कुल हुए वृक्षारोपण, जीवित पौधों की संख्या व वन भूमि की जानकारी प्रदान करने के निर्देशों का अनुपालन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, बैठक में बताया गया कि वन विभाग द्वारा 12 लाख 88 हजार पौधे 121 स्थलों पर रोपित किए गये, जिनमें 12 लाख 51 हजार पौधे जीवित हैं। बैठक में नलकूप खण्ड, आगरा की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में कुल 299 नलकूप हैं, जिनसे कृषकों को निःशुल्क सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जाती है, मौके पर 06 ट्यूबेल खराब है, जिनमें 01 विद्युत दोष से बंद है तथा शेष के लिए रीबोर हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है तथा वर्ष 2024-25 हेतु 04 नये नलकूप लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जो ब्लाक पिनाहट व जैतपुरकला में लगाये जायेंगे, जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया ने निर्देश दिए कि कार्य शीघ्र प्रारम्भ करा फोटो व वीडियो प्रेषित करायें। बैठक में यमुना नदी पर स्थित ताजमहल की 1.5 किमी डाउन स्ट्रीम में प्रस्तावित रबर डैम/ताज बैराज निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि सीडब्ल्यूसी/एनएमसीजी की सभी आपत्तियों का निस्तारण कर वर्ष 2018 से 2023 तक के प्राप्त हाइड्रोमेट्रेलोजिकल डाटा को संकलित करते हुए अद्यतन इंफ्लो व आउट-फ्लो रिपोर्ट प्रेषित की गई है तथा जल्द एनओसी प्राप्त हो जायेगी। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया ने उक्त कार्य में शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग के नहरों के पास स्थित ग्राम पंचायतों की रिक्त भूमि पर मनरेगा से तालाब बनवाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पशु पेयजल व अन्य कार्यों के लिए पानी संचय की कार्ययोजना बनाने तथा रिक्त भूमि की सूचना हेतु सम्बन्धित विभाग को पत्र जारी करने के निर्देश दिए। विगत बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा में बताया गया था कि जनपद में लगभग 50 हजार किसानों की ई-केवाईसी पूर्ण न होने पर सम्मान निधि नहीं दी जा रही थी, बैठक में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने ई-केवाईसी में हुई प्रगति की जानकारी करने पर बताया कि 27896 किसानां की ई-केवाईसी की गई है तथा 376 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया है, किसानों को पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 350 सोलर पंम्प लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष 124 टोकन काटे जा चुके हैं, जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, महोदया ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि 407 ओवर हैड के लक्ष्य के सापेक्ष 330 ओवर हैड पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, 7568 किमी की पाइप लाइन के सापेक्ष 2447 किमी की पाइप लाइन डाली गई है तथा दिसम्बर 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में दिगनेर नहर के किनारे पौधारोपण, जनपद में प्रस्तावित लगभग 100 पुल व पुलिया के निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करा गूगल लोकेशन के साथ फोटो वीडियो अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में आगरा राजवाह टर्मिनल, श्यामो व गढ़सानी माइनर को आदर्श राजवाह बनाये जाने की समीक्षा में बताया गया कि उक्त हेतु बजट आवंटित हो गया है, जल्द ही टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जिस पर  जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिगनेर व सिकन्दरा टर्मिनल को भी आदर्श राजवाह बनाने हेतु प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई लोअर खण्ड आगरा  कर्णपाल सिंह, उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण से मोहित कुमार, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री ललित कुमार, अवर अभियंता नलकूप निर्माण खण्ड आगरा  अभिषेक कुमार, नलकूप खण्ड आगरा  विनोद कुमार गौतम, सहायक अभियंता सिंचाई  नाहर सिंह, अधिशासी अभियंता विनिर्माण खण्ड किरावली  सुभाष चन्द्र तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *