आगरा, 17 मार्च। अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती डॉ.मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत आगरा के बैठक कक्ष में सिंचाई बन्धु की बैठक आहूत की गयी। जिसमें मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनपद में नहरों के किनारे दूसरी तरफ खराब पड़ी पटरियों का सौंदर्यीकरण कराने के लिए नहर विभाग के अलावा मनरेगा योजना से भी पटरियों को सही कराया जाए । जिसके लिए मीटिंग के दौरान श्री शरद सौरभ गिरी अधिशासी अभियंता लोअर खंड आगरा नहर आगरा को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना से नहर की पटरी यों को दुरुस्त कराने के लिए जिला पंचायत आगरा को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। जिससे जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराकर मनरेगा मजदूरों व ग्राम पंचायतों के हित में आवश्यक कार्यवाही कराई जाए ।तथा आगामी मासिक बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को भी बुलवा कर नहर विभाग तथा वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से नेहरों की पटरियों के सहारे पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने के साथ ही नहर की पटरियों का सौंदर्यीकरण भी किया जाए । इस कार्य में पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए स्थानीय किसानों का भी सहयोग लिया जाए ।जनपद में सिंचाई विभाग द्वारा चल रही परियोजनाओं की समीक्षा कर राजवाह आगरा ,सिकंदरा तथा टर्मिनल प्रणाली की नेहरों के पुनरुद्धार एवं वीआरवी निर्माण कार्य व फतेहपुर सीकरी शाखा एवं प्रणाली की पक्की संरचनाओं को अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए तथा शेष परियोजना के कार्य में गति लाई जाए। वि. ख. बरौली में बागुरी की तरफ जाने वाली नहर की रोड के साथ एत्मादपुर मैं नया वास, चोकड़ा की नहर तथा खंदोली में मलूपुर तथा नगला जार की नहर की पटरियों के पूर्ण सौंदर्यीकरण का कार्य अगले तीन माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए । जनपद में नहर विभाग के नालों की सूची 15 दिवस के अंतर्गत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा यह भी अवगत कराने को कहा कि कौन सा नाला कब साफ हुआ है ?साथ ही जनपद में नहरों के किनारे बने कच्चे व पक्के रोड़ों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा। अन्य विभागों द्वारा नहरों की पटरियों पर कराए गए कार्यों की सूची मांगी । नहरों की पटरियों की सीमा में विद्युत विभाग द्वारा बार-बार मना करने पर भी पोल गाड़ने पर नाराज होकर माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा शासन को शिकायती पत्र भेजने की कार्यवाही करने के लिए कहा गया ।अधिशासी अभियंता फतेहाबाद को पूर्व से बैठकों में अनुपस्थित रहने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसका स्पष्टीकरण संतोष पूर्ण न होने के साथ अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन से कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। जनपद में 222000/ किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है ।लेकिन आधार सीडिंग न होने के कारण 50000 कृषकों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उन किसानों की आधार सीडिंग कराकर तथा पोर्टल पर 61933 किसान सम्मान निधि के प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करा कर नए किसानों को अतिशीघ्र योजना का लाभ दिलवाया जाए। तथा किसानों को मिलने वाले कृषि यंत्रों के साथ-साथ अन्य योजनाओं के लिए जागरूकता हेतु ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए ।विकास खंड जैतपुर व पिनाहट में नये नलकूपों की स्थापना के कार्य में गति लाने के लिए नलकूप विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।बैठक में अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन फतेहाबाद, बाह अनुपस्थित रहे, जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया ने असंतोष व्यक्त करते हुये कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर शरद सौरभ गिरि अधिशासी अभियन्ता लो0ख0 सिंचाई विभाग, पंकज अग्रवाल व नाहर सिंह सहा0 अभियन्ता लो0ख0 सिंचाई विभाग, अवर अभियंता पुष्पेंद्र सिंह सिंचाई खंड हाथरस, अवर अभियंता सुनील कुमार उपाध्याय निचली मांट शाखा शाखा ,उप कृषि निदेशक आगरा, जिला कृषि अधिकारी आगरा,शुभम उपाध्याय सहा0 अभियन्ता नलकूल खण्ड, एवं अभिषेक कुमार सिंह अवर अभियन्ता, नलकूप निर्माण खण्ड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।