ठंड के मद्देनजर शैल्टरहोम की व्यवस्था एवं चाक चौबंद करने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

 नगर आयुक्त ने सभी अभियंताओं को जारी किये आदेश
हर हाल में दो दिन में चौकस व्यवस्था करने के निर्देश

आगरा। शीत ऋतु के आगमन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन निराश्रितों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में जुट गया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शहर में संचालित सभी शेल्टर होम की आवश्यक व्यवस्थाओं को अगले दो दिनों में पूरी तरह दुरुस्त करा लिया जाए।

नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता सिविल, अधिशासी अभियंता सिविल, सहायक अभियंता सिविल और समस्त अवर अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि ठंड बढ़ने पर आश्रय स्थलों में रहने वाले निराश्रित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी शेल्टर होम में बेड, कंबल, रोशनी, स्वच्छता, पेयजल और सुरक्षा संबंधी इंतजामों की तत्काल समीक्षा कर कमियों को दूर किया जाए।
उनका कहना है कि शीत लहर के दौरान सड़क पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर शेल्टर होम पूरी क्षमता के साथ कार्यरत रहे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएँ।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *