आगरा। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने नई आबादी भगवान नगर नारायच में चल रहे पशुवाड़े को हटवाये जाने के निर्देश पषु कल्याण अधिकारी को दिये हैं। संभव दिवस के दौरान स्थानीय नागरिक द्वारा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने उक्त आदेश जारी किये।
मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में आयोजित संभव दिवस के दौरान एक दर्जन लोग अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर नगर आयुक्त ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निदान के आदेश जारी किये। नई आबादी भगवान नगर के उमेश कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि कालोनी में उनके घर के सामने एक व्यक्ति ने पशुओं का बाड़ा बना लिया है जिससे वहां पर गंदगी और बदबू की वजह से मच्छर पनप रहे हैं। आम रास्ते पर पशुओं को बांधने के कारण आवागमन दिक्कत हो रही है। इसके अलावा सिद्धार्थ नगर अपार्टमेंट के राजन किशोर,अमर नगर टीला नई आबादी नुनिहाई रोड के अंकुश चुघ,खटीक पाड़ा के धर्मेंद्र,गोकुल पुरा अहीर पाड़ा की बुलबुल शर्मा ने साफ सफाई कराने की मांग की है। वहीं लोहिया नगर बल्केश्वर के ओम प्रकाश ने गली में अवैध कब्जा करने,श्रीजी नगर चमरौली के पुष्पेंद्र लवानियां और लोहिया नगर बल्केश्वर के ही विमल गुप्ता ने क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। सिद्धार्थ अपार्टमेंट के राजन किशोर ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराये जाने की मांग की है।