निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के द्वितीय विशेष अभियान तिथि के अवसर पर जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी, निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह के द्वारा विभिन्न मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण
बीएलओ से किया संवाद, बेहतर ढंग से कार्य कर शुद्ध मतदाता सूची बनाने के दिए निर्देश
आगरा.05/11/2023. आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत द्वितीय विशेष अभियान तिथि के अवसर पर संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी,निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह के द्वारा, 86 एत्मादपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में मतदेय स्थल,प्राथमिक विद्यालय भागुपुर, प्रा.वि.छलेसर, कंपोजिट उ.प्रा.वि.एत्मादपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी भाग संख्याओं के बूथ लेबिल आफीसर एवं सुपरवाइजर अपने-अपने बूथों पर उपस्थित मिले।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 05, 25 व 26 नवम्बर तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 विशेष अभियान तिथियों में जनपद के बूथ लेवल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाते हुए अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं,। निरीक्षण में उप जिला मजिस्ट्रेट रतन वर्मा तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह , खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।