आगरा, 8 सितंबर। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 (18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक) का आयोजन “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी“ थीम / विषय पर किया जा रहा है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के निर्देशन में आज मंडल कार्यालय आगरा के गोवर्धन सभागार में सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार की अध्यक्षता में हुआ। संगोष्ठी में श्री प्रनव ने कर्मचारियों को नियमों का पालन करने, कर्तव्य के प्रति सजग रहने,शिकायतों का निपटान,लंबित मामलों का निपटान,क्षमता निर्माण कार्यक्रम,परिसंपत्ति प्रबंधन,डिजिटल पहल और यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित किया।
कर्मचारियों को नीतिगत कार्य प्रणाली के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया और रोजमर्रा की ड्यूटी में ईमानदारी को प्राथमिकता देने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने न केवल अपने कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प लिया बल्कि यात्रियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और रेलवे की छवि को सकारात्मक बनाए रखने की भी शपथ ली। ऐसे आयोजनों से कर्मचारी जागरूक रहते हैं और सेवा स्तर में सुधार होगा।इस सतर्कता सेमिनार में अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार के साथ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक विवेक दिवाकर एवं अन्य अधिकारी,मंडल के निरीक्षक, पर्यवेक्षक व कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।